रायबरेली-खुलेआम फर्राटा भर रहे लेबरों से भरे ओवरलोड डीसीएम

रायबरेली-खुलेआम फर्राटा भर रहे लेबरों से भरे ओवरलोड डीसीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742925637


ऊंचाहार-रायबरेली।एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र से निकलती श्रमिकों से भरी डीसीएम वाहन खुलेआम यातायात माह की  धज्जियां उड़ा रहे हैं ।
डीसीएम द्वारा लेबर ढोने का  फोटो वायरल हुआ है ।
शासन प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी यातायात नियमों से खेला जा रहा है ।
 यातायात नियमो की अनदेखी की वजह से बड़ी घटना घट सकती है ।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के प्लांट गेट का हैं  ऊंचाहार के सलोन रोड पर डीसीएम के द्वारा एक बार में एनटीपीसी के 20 से 50 मजदूरों का प्रतिदिन आगमन होता है।