श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम मे मिलेगी और बेहतर सुविधाएं, ठहरने के लिए किया जा रहा विशेष प्रबन्ध

श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम मे मिलेगी और बेहतर सुविधाएं, ठहरने के लिए किया जा रहा विशेष प्रबन्ध

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम भगवान केदारनाथ की यात्रा इस वर्ष ऐतिहासिक रही। अब तक के इतिहास में सबसे अधिक श्रद्धालु इसी वर्ष पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के बीच इस बार धाम में कई अवस्थाएं भी देखने को मिली। हालांकि बावजूद इसके प्रशासन ने यात्रा को बेहद सुगम और शांतिपूर्वक संपन्न कराया। परंतु अब आगामी 2023 की केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है।

प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को ठहराने की है, ऐसे मे प्रशासन ने अभी से केदारनाथ धाम मे श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दिया है। धाम में दो टेंट क्लोनों का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही मास्टर प्लान के तहत पुराने भवनों का निर्माण का कार्य भी चल रहा है। वही अस्थाई टेंट भी तैयार किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आगामी यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की और बेहतर व्यवस्था होगी कहा कि इस बार यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े और अब वर्ष 2023 की यात्रा को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है। कहा की हर संभव कोशिश जारी है आगामी यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था केदारनाथ धाम मे की जा सके इसके लिए तेज गति से निर्माण कार्य चल रहे।