रफ्तार के रोमांच के साथ निवेश पर सीएम योगी की नजर, यूपी में संभावनाओं का कंपनियां लें लाभ

रफ्तार के रोमांच के साथ निवेश पर सीएम योगी की नजर, यूपी में संभावनाओं का कंपनियां लें लाभ

-:विज्ञापन:-

MOTOGP रेस में पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में निवेशकों का स्वागत है, आप निवेश करें, हम सुरक्षा देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था सबसे अच्छी है, यूपी की अर्थव्यवस्था देश में नम्बर 1 है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में संभावनाओं का कंपनियां लाभ लें, यूपी में सबसे यंग जनरेशन है, निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, निवेशकों को कहीं भटकना नहीं होगा। उन्होने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा मोटरसाइकिल रेसिंग की प्रतियोगिता है और यूपी में इसका आयोजन हम सबके लिए अत्यंत उत्साहवर्धक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है और आज के दिन पर उत्तर प्रदेश की कुल आबादी पच्चीस करोड़ है या भारत की सबसे बढ़ती तेजी के साथ बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में एक है। और जिसके पास आबादी की छप्पन फीसदी जो कुल आबादी है वो working age group में होने के कारण भारत का सबसे युवा राज्य भी है। इसलिए स्पोट्स सेक्टर को ना केवल विकसित करने की अनेक संभावनाएं उत्तर प्रदेश में हैं बल्कि हमारी केंद्र की सरकार भी और राज्यस की सरकार भी इस सेक्टर पर विशेष फोकस करते हुए इस प्रकार के इवेंट को आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे बताया गया है कि अब तक मोटो जीपी 2023 के लिए लगभग एक लाख से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है और मोटो जीपी रेस में जो दो सौ पचहत्तर से अधिक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ब्रांड जुड़े हैं उसमें बीएमडब्ल्यू, टिकोर्ट, अमेज़न, डीएचएलस आदि दुनिया के महत्वपूर्ण ब्रांड भी इस पूरे आयोजन के साथ जुड़े हुए हैं, इस रेस के बीस वैश्विक आयोजनों का प्रचार प्रचार प्रसार का संवाद का भी एक अद्वितीय अवसर यहाँ पे प्राप्त हो रहा है। रेस का आयोजन उद्योग के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है। इस आयोजन से प्रदेश में और भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश हेतु आकर्षण में वृद्धि के लिए भी एक जो संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए जहां हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। वहीं प्रदेश के अंदर खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में हमें इसके माध्यम से मदद मिलेगी।