रायबरेली-NTPC की तीन युनिटे हुइ बंद विद्युत उत्पादन पर लगा विराम,,,,,

रायबरेली-NTPC की तीन युनिटे हुइ बंद विद्युत उत्पादन पर लगा विराम,,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी में पिछले दस दिनों में अब तक  तीन यूनिट बंद हो गई। 210–210– मेगावाट की तीनों यूनिट बन्द होने विद्युत उत्पादन पर विराम लगा गया है। बताया जा रहा है कि इसमें 210 मेगावाट वाली यूनिट नम्बर 5 को वार्षिक आवश्यक मरम्मत के लिए बन्द किया गया है जबकि दो दिन पूर्व यूनिट नम्बर 02 के टरबाइन में खराबी आने कारण बन्द किया है। इन दोनो यूनिट से पहले ही विद्युत उत्पादन बन्द था। रविवार को 210 मेगावाट की यूनिट नम्बर 3 भी बन्द कर दी गई है। जिससे कुल तीन यूनिटों से 630 मेगावाट का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। एनटीपीसी प्रबंधन का दावा है कि यूनिट नम्बर 3 को विद्युत मांग कम होने कारण बंद किया है। जबकि कर्मियों का कहना है कि यूनिट नम्बर तीन में आई तकनीकी खराबी के कारण यूनिट बन्द हुई है। जिसे फिर से शुरू करने का भरसक प्रयास किया गया किन्तु यूनिट नंबर 3 चालू नहीं हुई। जानकार बताते हैं कि इतनी भारी मात्रा में उत्पादन ठप होने से एनटीपीसी को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। 
एनटीपीसी के जनसंपर्क प्रभाग अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि मैं मौके पर नहीं हूँ। एनटीपीसी के जनसंपर्क प्रभाग के प्रभारी आज्ञा शरण सिंह से जानकारी हो जाएगी। उनको फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।