रायबरेली-खबर का असर-जिला पंचायत अध्यक्ष की नाराजगी पर जागा प्रशासन, जाने क्या है पूरा मामला,,,,,

रायबरेली-खबर का असर-जिला पंचायत अध्यक्ष की नाराजगी पर जागा प्रशासन, जाने क्या है पूरा मामला,,,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -लोकसभा चुनाव के दौरान माहे पासी किला द्वार पर लगी मुख्यमंत्री और उद्यान मंत्री की प्रतिमा पर पेंट पोतने के मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष की नाराजगी के बाद प्रशासन जागा है । एसडीएम के निर्देश पर द्वार पर सीएम और मंत्री की फोटो लगा दी गई है । इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अनशन की धमकी दी थी ।
      ज्ञात हो कि  लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में प्रशासन द्वारा क्षेत्र के रोहनिया गांव के पास स्थित राजा माहे पासी किला द्वार पर लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिमा और नाम पर पेंट कर दिया गया था ।चुनाव समाप्त होने के 6 महीने बाद भी प्रतिमा पर पेंट पोता हुआ था। इस बात को लेकर विगत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने सोशल मीडिया के  अपने फेसबुक पोस्ट पर एसडीएम ऊंचाहार  पर निशाना साधते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की थी, और तहसील परिसर में धरना देने की धमकी दी थी। जिला पंचायत अध्यक्ष की धमकी के बाद तहसील प्रशासन की आंखें खुली और एसडीएम के निर्देश पर माहे पासी किला द्वारा के गेट पर पुनः मुख्यमंत्री और उद्यान मंत्री की फोटो को लगाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि यह काम प्रशासन को चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद करना चाहिए था और आचार संहिता के अनुपालन में प्रतिमा को ढका जा सकता था, किंतु प्रतिमा पर पेंट करना गलत था। प्रशासन ने अब इस मामले को संज्ञान में लिया है और अपनी गलती को सुधार किया है।