रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में मृत मिली विवाहिता , दहेज हत्या का आरोप,,,,

रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में मृत मिली विवाहिता , दहेज हत्या का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली,एक विवाहिता का शव उसकी ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिला है । उसके गले में चोट के निशान है । घटना के बाद ससुराल के लोग फरार हो गए है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है । मृतका के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या लिए जाने की तहरीर कोतवाली में दी है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव निगोहा का है । प्रतापगढ़ जनपद के थाना संग्रामगढ़ के गांव दखवापुर निवासी चंद्रकेश का कहना है कि उसने अपनी बहन अंतिमा (22 वर्ष) की शादी करीब   18 माह पूर्व निगोहां गांव के संतोष कुमार के साथ की थी । शादी के बाद से ही उसकी बहन को पचास हजार रुपए नगद और आभूषण के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है । जिससे परेशान होकर उसकी बहन अपने मायके चली गई थी। दो दिन पूर्व उसका पति संतोष उसे लेने के मायके गया और अपनी गलती मानकर उसे पुनः लेकर ससुराल चला आया था । रविवार को सुबह संतोष ने अपनी ससुराल फोन करके बताया कि अंतिमा की मौत हो गई है । इस सूचना पर जब मायके पक्ष निगोहां गांव पहुंचा तो विवाहिता का शव उसके घर में चारपाई पर पड़ा था । उसके गले में चोट के निशान थे । ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गला घोंटने से उसकी मौत हुई है । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है । भाई की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है । आरोपित पक्ष फरार हो गया है , जिनकी तलाश की जा रही है ।