रायबरेली-बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में धोखाधड़ी , बुजुर्ग के खाते से 1.30 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर, की शिकायत,,,

रायबरेली-बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में धोखाधड़ी , बुजुर्ग के खाते से 1.30 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर, की शिकायत,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार-रायबरेली-बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में एक बुजुर्ग के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बंधवा मजरे अरखा गांव के रहने वाले शत्रुघन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
शत्रुघन अरखा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का नियमित ग्राहक था। उनका आरोप है कि केंद्र के संचालक ने उनके कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाया। संचालक ने उनके खाते से 1 लाख 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। 
पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्होंने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। गुरुवार को उन्होंने इस मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।