Raibareli-युवक के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

Raibareli-युवक के ऊपर हुआ जानलेवा हमला
Raibareli-युवक के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

 रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पारी गाव मे शनिवार की शाम को जब पीड़ित गांव के ही एक दुकान से गुटखा लेने गया तभी गांव के दबंगों के द्वारा उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। घायल व्यक्ति की पहचान गांव के ही  है। इस संदर्भ में स्थानीय थाना में घायल व्यक्ति के बयान पर 5 व्यक्ति को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी। मारपीट करने के पीछे का विवाद पता नहीं लग पाया है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम पीड़ित  दरवाजे था जब गुटखा खाने के लिए गांव की एक दुकान में गया। उसी बीच पीछे से आकर के सत्यम शुभम अजीत और उसकी मां बहन ने इसके ऊपर पर हमला कर दिया जब इसके बचाव के लिए इसका भाई उसके साथ भी मारपीट की गई।   इस घटना में पंकज यादव  का सर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया है। कि तहरीर मिली है जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।