रायबरेली-शिक्षको ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-शिक्षको ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-मदन दीक्षित

महराजगंज- रायबरेली-प्रदेश सरकार की कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को पास के विद्यालयों में विलय करने की प्रक्रिया के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने क्षेत्रीय विधायक श्यामसुंदर भारतीय को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महराजगंज, बछरावां व शिवगढ़ समेत तीनों इकाइयों ने कस्बा स्थित कम्पोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक श्यामसुंदर भारती को ज्ञापन सौंपकर इस फैसले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। 
शिक्षकों का कहना है कि सरकार की स्कूलों को पेयरिंग करने का यह फैसला ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेगा। दूरदराज क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होगी। उनका यह भी कहना है कि पेयरिंग नीति लागू होने से हजारों शिक्षकों व रसोइयों के पद भी समाप्त हो जाएंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के महराजगंज ब्लाक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने बताया कि पेयरिंग नीति को लागू करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाव बनाकर जबरिया पेयरिंग के समर्थन में प्रस्ताव भी मांगा जा रहा है। विधायक श्यामसुंदर भारती को ज्ञापन देते हुए शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया, तो वे प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर बछरावां इकाई के अध्यक्ष अमन शुक्ला, शिवगढ़ के गयेंदु सिंह, महराजगंज इकाई के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अमर पाल , सावित्री दीवान, दिव्य प्रताप, मोहम्मद सगीर, उमेश कुमार, मुकुट बिहारी, अमित शुक्ला, नीलेश कुमार, हरिकेश सिंह प्रदीप त्रिवेदी, धर्मेंद्र अवस्थी सहित कई दर्जन शिक्षक मौजूद रहे। 

इनसेट 
मामले में सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है तथा कम छात्र वाले स्कूलों को बंद करने के बजाय नौनिहाल बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते तो यह योजना सामान्य रूप से चलती रहती इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के रहते नौनिहाल बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।