Raibareli-सीडीओ की उदासीनता के चलते जलजीवन मिशन योजना लोगों के लिए बन रही अभिशाप

Raibareli-सीडीओ की उदासीनता के चलते जलजीवन मिशन योजना लोगों के लिए बन रही अभिशाप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन


रायबरेली- उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक अति महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना जनपद में चलाई जा रही है। जिससे हर घर नल और पानी प्राप्त हो सके। जिसको सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तक लक्ष्य के अनुसार अभी 25 % भी काम नहीं हुआ है। तो कैसे 2024 में पूरा होगा जल जीवन मिशन योजना का लक्ष्य क्या जिम्मेदार अधिकारी ऐसी दफ्तरों में बैठकर कार्यों में गोते लगयेंगे हवा हवाई बातें करने वाले जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी सिर्फ कागजों की  खानापूर्ति में लगे हुए हैं। दरअसल इस जल जीवन मिशन योजना का पूरा दारोमदार जिले की मुख्य विकास अधिकारी पर है ।जिनकी उदासीनता के चलते योजना संचालित किए हुए लगभग पूरा यह 1 वर्ष बीतने को है। लेकिन अभी तक रायबरेली के  किसी भी ब्लॉक में यह योजना पूरी तरह से पटरी पर नहीं आई है ।कहीं पर सिर्फ बोरिंग करके छोड़ दिया गया तो कहीं पर पाइप डालकर खुला छोड़ दिया गया है।इन बोरिगों मे ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि मानक के विपरीत बोरिंग कर बोरवेल की सफाई कराई गई बोरिंग में जितना मैटेरियल पड़ना चाहिए था उतना मटेरियल नहीं डाला गया है। वही पाइप डालने के लिए खोदी गईं नालियों में भी जल्दबाजी की गई है। गौरतलब है कि सदर तहसील के राही ब्लाक के ग्राम पंचायत सराय मुगला, ग्राम पंचायत उमरा, ग्राम गोविंदपुर ग्राम रांघनपुर सहित अन्य गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसमें गांवों में बनी सीसी सड़कों को तोड़कर पाइप डालने की प्रक्रिया चल रही है। महीनों बीत जाने के बाद भी कहीं-कहीं पर तो पाइप भी नहीं डाले जाते हैं जिसकी वजह से रोड खुदी ही पड़ी रहती है और उसमें गिरकर लोग चोटिल होते रहते हैं। और कहीं पाइप डाल दिया गया तो उसकी पटाई भी सही तरीके से नहीं कराई जाती जिसमें बड़े-बड़े बोल्डर ऊपर निकले रहते हैं कहीं पर बनाई जा रही बोरवेल के ऊपर कमरे में अनिमियता बरती जा रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष भी व्याप्त है। ठेकेदारों की भ्रष्टाचारी नीति को लेकर उमरा निवासी मोहम्मद साबिर ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से की थी। लेकिन मामला ज्यों का त्यों ही रहा आज सोमवार को जब इस मामले में हाल ही में आई मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव से बात की गई है तो उन्होंने बताया कि 2024 तक इस जल जीवन मिशन योजना के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा कई जगहों से कई शिकायतें आई हैं उनका भी निस्तारण कराया जा रहा है। विदित ही कि जिम्मेदार अधिकारियों की ही उदासीनता के चलते ठेकेदारों द्वारा लगातार सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि अगर जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यों की जांच करें तो कई सच सामने आ सकते हैं।