Raibareli-आजादी बहुत संघर्ष और शहादत के बाद मिली--आयुक्त मनीष गोयल

Raibareli-आजादी बहुत संघर्ष और शहादत के बाद मिली--आयुक्त मनीष गोयल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली-केंद्रीय माल और सेवा कर ,केंद्रीय उत्पाद शुल्क के आयुक्त कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया,आयुक्त मनीष गोयल ने परेड का निरीक्षण करने के बाद ध्वजारोहण किया और सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने राष्टगान गाया।आयुक्त मनीष गोयल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमको आजादी बहूत संघर्ष और शहादत के बाद मिली है सभी लोगो को आज इस राष्ट्रीय पर्व पर्व ईमानदारी समर्पण और त्याग से कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए और सर्वश्रेष्ठ भारत,मजबूत भारत बनाने में रात दिन श्रम और सेवा करनी चाहिए।