रायबरेली - गरीबों के लिए शुरू की गई मदद की दीवाल

रायबरेली - गरीबों के लिए शुरू की गई मदद की दीवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज, रायबरेली- कड़ाके की ठंड को देख कस्बे के शांती नगर में गर्म कपड़ो से सुसज्जित मदद की दीवाल का सुचारु रूप से संचालन पुन: किया गया। शांती नगर की सभासद ऊषा त्रिपाठी ने बताया की इस मुहिम का उद्देश्य सभी के सहयोग से जरूरतमंदो की मदद करना है। मदद की दीवाल के बारे में बताते हुए ऊषा त्रिपाठी ने बताया की जिसके पास कोई सामग्री जरूरत से अधिक या गैर जरूरी हो उसे वह यहाँ रख सकता है तथा उसकी जरूरत का कोई सामान यहाँ हो तो वह उसे ले सकता है। शुक्रवार को शुरू हुई इस मुहिम में लोगो द्वारा ऊनी स्वेटर, जूते मोज़े, सर्ट पैंट सहित अन्य सामग्री रख शांती नगर सभासद की नेक पहल का समर्थन किया। मालूम हो की विगत एक सप्ताह से घने कोहरे के साथ साथ गलन भरी सर्दी क्षेत्र में पड़ रही है जिस पर मदद की दीवाल के माध्यम से जरूरतमंदो की मदद करने के प्रयास की क्षेत्र के प्रबुद्धजनो द्वारा सराहना की जा रही। इस दौरान सरदार फतेह सिंह, अमन गांधी, विनय श्रीवास्तव, लकी चौरसिया, नवनीत त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी, बउवा साहू, अजय वैश्य, प्रान्सु श्रीवास्तव, प्रिंकल सिंह,सहबान, सैय्यद अली, समीर शेख, सेबू खान, रामखेलावन, कमलेश धीमान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।