Raibareli-जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

Raibareli-जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- चंद्रकेश मौर्य


विद्यालय प्रबंधक व एक अन्य पर लोगों ने लगाए गम्भीर आरोप 


रायबरेली - प्रदेश भर में सरकार जहां भू माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही करके उनके हौसले पस्त करने में लगी हुई है वहीं डलमऊ तहसील क्षेत्र में एक विद्यालय प्रबंधक व अन्य पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार समाधान दिवस व अन्य शिकायती पत्रों में रघुनाथ, विश्वनाथ , सुनील कुमार, राम खेलावन, रामपती , शैलेन्द्र अग्रवाल, सोनी अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ला आदर्श नगर में आबादी की जमीन पर कई पीढ़ियों से घर बनाकर रह रहे हैं, जिसपर प्रतिपक्षी उक्त जमीन पर बांस बल्ली आदि लगाकर कब्जा करने की नीयत से कार्य करना चाहते हैं। शैलेन्द्र और सोनी ने शिकायती पत्र में कहा कि विपक्षी जबरन तार बंधवाकर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ितों ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
मामले के बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, मामले में जांच जारी है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी, मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।