रायबरेली-ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या ने प्रशिक्षार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

रायबरेली-ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या ने प्रशिक्षार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 

 रायबरेली-  बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पढ़ाई भी पोषण भी के तहत चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कर दिया गया ब्लॉक प्रमुख ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे वहीं पर समापन के अवसर पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम का समापन किया 
   ब्लॉक सभागार दीन शाह गौरा में 3 दिनों से चल रहे बाल विकास पुष्टाहार द्वारा आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी के प्रशिक्षण का समापन कर दिया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्र पर दी जाने वाली सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बेहतर जानकारी दी गई बच्चों किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण के साथ-साथ नवजात शिशुओं की पढ़ाई कैसे की जाए इस पर प्रशिक्षण में विस्तार से बताया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ने समापन के अवसर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी परियोजना अधिकारी आशुतोष तिवारी ने तीन दिनों से चल रहे प्रशिक्षण में कार्यकारियों को विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गुरुवार को हुए समापन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिन शाह गौरा सविता मौर्या ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या कार्यक्रम के दौरान कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांव में मेहनत व लगन से योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती है विभिन्न परिस्थितियों में भी वे केदो पर रहकर कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं जिससे सरकार द्वारा दिए जा रहे पोषण का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है केंद्र पर होने वाली किसी भी समस्या के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेगी। सोमवार से चल रहे प्रशिक्षण में ब्लॉक क्षेत्र की 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्य सेविका शशिबाला गायत्री खंड विकास अधिकारी अशोक सचान उपस्थित रहे।