रायबरेली में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली- एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मियों के खिलाफ सदर कोतवाली में धोखाधड़ी व जालसाजी की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि गोल्ड लोन के लिए रखे गए असली आभूषणों की जगह बैंक कर्मियों ने नकली सोना रख दिया।
पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे इच्छा सिंह मजरे बिन्नवां निवासी शिवम सिंह का आरोप है कि सोने के आभूषणों को एक्सिस बैंक की शाखा में गिरवी पर रखकर सात मार्च 2022 को गोल्ड लोन लिया था। लोन लेने के समय गिरवी रखा गया उसका सोना उच्च क्वालिटी का पाया गया था। बैंक कर्मियों ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर उसके असली आभूषणों के बजाय नकली सोना बैंक में रख दिया।
वह पैसा जमा करके अपना सोना लेने के लिए बैंक पहुंचा तो उन्हें बैंक कर्मियों की जालसाजी व धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उसने विरोध जताया। इस पर बैंक कर्मियों ने गालीगलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी। दो मार्च 2024 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसने कोर्ट की शरण ली।
कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक गुप्ता, गोल्ड लोन ऑफीसर धर्मनाथ मधेशिया, बैंक कर्मचारी सुमित कुमार दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।