Raibareli-एक ही पिता की दो बेटियों की शादी में दोनों को दिया 10200 की सहायता धनराशि

Raibareli-एक ही पिता की दो बेटियों की शादी में दोनों को दिया 10200 की सहायता धनराशि

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

रांघनपुर ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल
राजीव ने किया ऐसा काम की हर जगह होने लगी सराहना

रायबरेली- जिले में एक ऐसा भी प्रधान है जिसने दरियादिली के मामले में नेता विधायक अधिकारियों को भी दान के मामले में इस प्रधान ने पीछे कर दिया है । जिसकी चारों ओर सराहनीय कार्य को लेकर प्रशंसा हो रही है। यह सिर्फ एक ही बार नहीं लगातार ऐसा अनवरत चलता चला आ रहा है। राजीव कुमार पेशे से ग्राम प्रधान के साथ साथ अलमारी बच्चा के होलसेलर व्यवसाई भी है। जिन्होंने अपनी मेहनत की दम पर इस मुकाम पर पहुंचकर लोगों की सेवा कर रहे हैं आपको बता दे दिनाँक 2 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार की रात समय करीब 9 बजे रायबरेली जिले के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लाक राही के रांघनपुर ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल ने गाँव के ही रहने वाले सुरेश कुमार निर्मल जो की एक गरीब से परिवार हैं। जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए लोगो के घरों में किसानी व मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते है।जिनकी शुक्रवार को एक साथ दोनों बेटियों में रचना निर्मल,रजनी निर्मल,की शादी समारोह में पहुंचकर दोनों बेटियों को 5100 -5100 रुपये की सहायता धनराशि देकर सदा सुखी रहने का आशीर्वाद दिया इस दौरान वहां मौजूद रिस्तेदारों व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रधान   द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना की ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल ने बताया की गांव के जिस भी गरीब परिवार के घर में बेटी की शादी होती है ।वह उस घर मे स्वयं पहुकर सहायता धनराशि प्रदान करते हैं।