राशि वाले न करें ये गलती, जानें आज का राशिफल
पंचांग के अनुसार आज सुबह 11:04 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी रहेगी. आज सुबह 08:37 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, धु्रव योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं शाम 07:50 तक चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. चन्द्रमा शाम 07:50 के बाद कुंभ राशि में रहेगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि- विद्यार्थियों को टीचर से ऑनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहें. बिजनेस में नई योजनाएं बनने के योग हैं. अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है. व्यावसायिक सहयोगियों के साथ आपकी समझ ठीक रहेगी. आप में से कुछ पेशेवर लाभ कमा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. ध्रुव, बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुनफा और वासी योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके कार्य की तारीफ होगी. कुछ लोगों को घर से काम करते रहना पड़ेगा. सामंजस्यपूर्ण और खुशहाल दिन व्यतीत करेंगे. आप अपने परिवार के सदस्यों की कंपनी का आनंद लेंगे. आपके छोटे भाई बहन आपकी तरफ ही बने रहेंगे. जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है.
वृषभ राशि- ऑफिस की गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं. बाधाएं और मुश्किलें अब दूर होने लगेंगी. सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी. आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दम्पतियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरते. व्यवसाय विस्तार के लिए यह समय कुछ खास नहीं है. एक बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है क्योंकि यह आपके लिए एक शुभ दिन होगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मिथुन राशि- संतान से जुड़ा मामला तनाव देगा. शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी की दिल से कंपनी की कमी महसूस करेंगे. आपके सारे करीबी दिल से आपके दोस्त नहीं है, सोच विचार के बाद ही भरोसा करें. विष दोष के बनने से प्रॉपर्टी की डील आगे नहीं बढ़ने के साथ-साथ किसी नए प्रोजेक्ट के हाथ से निकलने के कारण आप दिन भर तनाव में रहेंगे. बिजनेस करने वाले लोग नई योजनाएं बना सकते हैं, पर किसी कार्य के चलते क्रियान्वित नहीं होंगी. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आ सकता है. आप पराजित होने के साथ-साथ बीमार भी महसूस करेंगे. विद्यार्थियों के आलसी होने की संभावना है. आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है. चुनावी परिणाम को लेकर आप टेंशन में रहेंगे.
कर्क राशि- खिलाड़ियों के लिए दिन ट्रेक पर सकारात्मक गुजरेगा. कुछ नया सिखने को मिलेगा. साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी. कुछ सकारात्मक सुनेंगे. व्यवसायी लोगों को सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है. आपको कुछ गैरकानूनी काम करने के लिए किसी के द्वारा लुभाने की संभावना है. आप एक महत्वपूर्ण पेशेवर परियोजना के बारे में निश्चिंत रह सकते हैं. आपको अपने हिस्से से ज्यादा काम करना पड़ सकता है. दोस्तों से मदद मिल सकती है. दान देने पर धन खर्च होने की संभावना है. वासी योग के बनने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
सिंह राशि- नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं. कामकाज समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे और काम में भी मन नहीं लगेगा. ऑफिस में अधिकारियों से मतभेद होने की संभावना है. व्यावसायिक मोर्चे पर कुछ जटिलताओं से जूझना होगा. पैसों की आमद के प्रबल आसार हैं. आप दिन भर चुस्त बने रहेंगे जिससे आपके महत्वपूर्ण काम में देरी होने की कोई संभावना नहीं रहेगी. नई योजनाओं पर काम हो पाएगा. रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से आप परेशान हो सकते हैं. विद्यार्थियों अपनी पढ़ाई में अच्छा करने के प्रयास में जुट जाएंगे. आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा.
कन्या राशि- बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से जो लोग सिंगल हैं उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. दिन आपके लिए यादगार साबित हो सकता है. बिजनेस में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. इस दिन आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है. बिजनेस में सफलता मिलेगी. धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं. वर्कस्पेस पर नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग भी बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को फायदा हो सकता है. आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं. विद्यार्थियों लंबी मोबाइल पर बातचीत जैसी बेकार की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें. सेहत के मामले में भी समय अच्छा रहेगा.
तुला राशि- विष दोष के बनने से नौकरी करने वाले लोगों का काम बढ़ सकता है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. साथ काम करने वाले और दोस्तो से मदद नहीं मिल पाएगी. आपके जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अहंकारी व्यवहार करते हैं. आपको अपने दैनिक कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. मोबाइल और गैजेट्स पर ज्यादा ऑनलाइन पढ़ाई करने से विद्यार्थियों की आंख में जलन की समस्यां से परेशान रहेंगे. बिजनेस में भी निराशा ही हाथ लगेगी. अचानक आर्थिक हानि होने की संभावना है. आपको किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए. आपका खर्च कुछ अधिक रहेगा. बीमार पड़ सकते हैं या खुद को घायल कर सकते हैं. चुनावी महोल को देखते हुए आपकी वाणी आक्रामक और आहत हो सकती है.
वृश्चिक राशि- नौकरी में सितारों का साथ मिल सकता है. किसी जटिल समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा. वर्कस्पेस पर कुछ अप्रिय घटनाओं से आप चिंतित हो सकते हैं. आपका मन किसी कार्य से ऊब सकता है. बिजनेस में आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है. इस दिन आपको कोई नया आय के स्त्रोत मिल सकता है. कहीं से धन प्राप्त होने की संभावना है. आपके और आपके लाइफ पार्टनर के बीच एक नई सुखद सन्धि हो सकती है. जीवनसथी के साथ डिनर पर जाने की योजनाओं बन सकती है. जीवन में कोई बड़ी समस्या खड़ी नहीं होगी क्योंकि भाग्य आपके पक्ष में होगा. परिवार के साथ समय बिताकर आपकी खुषी का ठीकाना ही नहीं रहेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. आपके बीमार पड़ने की संभावना है. राजनीति से जुडे़ लोगों को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी.
धनु राशि- वित्तीय लाभ के संकेत हैं. आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं. आपका व्यवसाय अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक न हो. आपका खर्च कम रहेगा. पेशेवर मोर्चे पर चीजें आसानी से आगे बढ़ेंगी और आप कुछ सकारात्मक सुनेंगे. वरिष्ठ लोगों से पारिवारिक संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे. वासी योग के बनने से आपका लव पार्टनर मोबाइल से आपसे अपनी भावनाओं और प्यार का इजहार कर सकता है. प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आपके पक्ष मे आने से विद्यार्थियों की कामयाबी में वृद्धि होगी. अपच, अम्लता और संबंधित मुद्दों के साथ कुछ संघर्ष करने की संभावना है.
मकर राशि- आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनशील मामलों पर चर्चा न करें. आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. कॉरपोरेट बिजनेस मीटिंग में आपको सबकी बातें ध्यान पूर्वक सुननी चाहिए कुछ सिखने को मिल जाए. बिजनेस आप फल की इच्छा रखते हैं, तो आप अपने लिए अप्रिय स्थिति पैदा कर सकते हैं. आपका खर्च अधिक रहेगा. धन प्राप्त होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सुनफा, लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य और वासी योग के बनने से पदोन्नति होने के योग हैं. यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे. विद्यार्थियों की महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी. स्वास्थ्य को लेकर नियमित Chekup करवाते रहें.
कुंभ राशि- पैकेजिंग और डिजाइनिंग जैसे बिजनेस में आपको कुछ बदलाव करना ही पड़ेगा. विष दोष के बनने से बिजनेस में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है. पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे. आप कल्पना करेंगे जैसे कि कुछ बुरा होने वाला है और दूसरों को भी तनाव दे सकते है न, ऐसा करने से बचें. आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुःखी कर सकती है. घर में सामंजस्य कम रहेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन मध्यम रहेगा लेकिन दिन परेशानियों से भरा रहेगा. पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है.
मीन राशि- कमीशन से जुड़े कार्य करने वाले डील पूरी होने से पहले उनका खुलासा ना करें. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में तरक्की हो सकती है. कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. आपके और आपकी बहन के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी. आप कुछ खास करने के लिए लोकप्रियता हासिल करेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ विनम्रता से बात करने की जरूरत है. खिलाड़ियों को ट्रेक पर अपने गुस्से के प्रकोप और अपमानजनक बोलचाल को नियंत्रित करना चाहिए. आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए.