Raibareli--फर्जी कर्मचारियों का फैला है तहसील में मकड़जाल

Raibareli--फर्जी कर्मचारियों का फैला है तहसील में मकड़जाल
Raibareli--फर्जी कर्मचारियों का फैला है तहसील में मकड़जाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-डलमऊ तहसील फर्जी कर्मचारियों के भरोसे डलमऊ तहसील चल रहा है जी हाँ डलमऊ तहसील में फर्जी कमर्चारियों का मकड़जाल फैला हुआ है अगर आपको डलमऊ तहसील में कोई काम कराना होगा तो पहले आपको तहसील के अधिकारी नही मिलेंगे पहले आपको तहसील में फर्जी कर्मचारियों से मिलना होगा आपको बता दे की डलमऊ तहसील में फर्जी कर्मचारियों से तहसील भरा पड़ा है सूत्रों की माने तो डलमऊ तहसील में तैनात फर्जी कमर्चारी दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ करते है तहसील में तैनात फर्जी कर्मचारी के भरोसे डलमऊ तहसील चल रहा है अधिकारी फर्जी कर्मचारियों पर मेहरबान है आखिर क्या


 वजह है जो अधिकारी डलमऊ में तैनात फर्जी कर्मचारियों पर मेहरबान है उच्चाधिकारी अगर आपको कोई कार्य कराना होगा तो पहले आप फर्जी कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे फिर आपको अधिकारियों से मिलना होगा चाहे जो भी कार्य हो पहले आपको फर्जी कर्मचारियों से मिलना ही पड़ेगा सूत्रों की माने तो

 सरकारी अभिलेखों से खिलवाड़ करते हैं फर्जी कर्मचारी आखिर क्यों जिले में बैठे उच्च अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान हालांकि देखने वाली बात यह होगी क्या खबर दिखाए जाने के बाद जिले में बैठे  उच्च अधिकारी ध्यान देते है या नही यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा