Raibareli- पूर्व प्रधान नहीं दे रहा है मजदूरी,कोतवाल से की सिकायत

Raibareli- पूर्व प्रधान नहीं दे रहा है मजदूरी,कोतवाल से की सिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

 ऊंचाहार-रायबरेली-गांव के सामुदायिक शौचालय में पेंटिंग का काम करने वाले मजदूर को पूर्व प्रधान मजदूरी नहीं दे रहा है ।परेशान श्रमिक ने कोतवाली में शिकायत की है ।
    मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सवैया धनी का है ।पड़ोस के गांव सवैया मीरा निवासी संदीप कुमार पेंटिंग का काम करते हैं। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत के पिछले कार्यकाल के दौरान सवैया धनी गांव में बने सामुदायिक शौचालय में उन्होंने पेंटिंग का काम किया था ।जिसमें उनकी 16 हजार पांच सौ रुपए मजदूरी बाकी है ।उस समय प्रधान रहे राजेश मौर्य उसे मजदूरी नहीं दे रहे है। मजदूरी के लिए वह दो साल से परेशान है ।पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है ।कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पूर्व प्रधान को बुलाया गया है। बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा।