Raibareli-शराबी को बचाने के चक्कर में घायल हुआ बाइक सवार युवक घायल युवक की कल जानी है बारात

Raibareli-शराबी को बचाने के चक्कर में घायल हुआ बाइक सवार युवक   घायल युवक की कल जानी है बारात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-शराब पीकर सड़कों पर लहराते हुए चलना आम राहगीरों के लिए इतना परेशानी का सबब बन जाता है, यह उदाहरण आज थुलेडी चौराहे पर देखने को मिली जहां एक शराबी युवक सड़क पर लहरा कर चल रहा था। इसी बीच रामपुर मोहिद्दीन पुर निवासी संजय अवस्थी पुत्र जमुना प्रसाद अवस्थी उम्र 25 वर्ष जो किसी काम से बछरावां आया हुआ था, और वापस अपने घर जा रहा था। अचानक उसकी मोटरसाइकिल के सामने उक्त शराबी आ गया उसे बचाने के चक्कर में संजय द्वारा अचानक ब्रेक ले लिया गया। परिणाम स्वरूप बाइक सड़क पर गिरकर कुछ दूर तक रगड़ती चली गई। जिसके परिणाम स्वरूप संजय घायल हो गया जबकि उक्त शराबी मौके से भाग खड़ा हुआ। तत्काल घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से बछरावां अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। एक्स-रे आदि के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि उक्त युवक का कल विवाह होने वाला था और बारात जानी थी।