Raibareli-राष्ट्र तभी समृद्ध हो सकता है जब उसके निवासी शिक्षित हों : सुशील तिवारी*

Raibareli-राष्ट्र तभी समृद्ध हो सकता है जब उसके निवासी शिक्षित हों : सुशील तिवारी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*एस.बी.एम. इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल की नौंवी कक्षा का उद्घाटन समारोह पूर्वक हुआ सम्पन्न*

*प्रतिभाओं का भी किया गया सम्मान*



सरेनी-रायबरेली-गुरुवार को एस.बी.एम. इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल की नौंवी कक्षा का उद्घाटन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ!इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया!समारोह का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं की ओर से शुरू की गयी सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत के साथ हुआ!समारोह के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि राष्ट्र तभी समृद्ध हो सकता है जब उसके निवासी शिक्षित हों!उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को शिक्षित व संस्कारित करने के मामले में उल्लेखनीय योगदान दिया है!उन्होंने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिये शुभकामनाएं दी व लखनापुर गांव में चौथे इंटर कालेज की नींव रखने के लिये बधाई भी दी!समारोह को विहिप नेता रामगोपाल त्रिपाठी,राम सकल सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामू सिंह आदि ने भी संबोधित किया!खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव ने विद्यालय में 800 छात्रों की उपस्थिति की सराहना की व कहा कि ये शिक्षकों की लगन,मेहनत के परिणाम से ही सुनिश्चित हुआ है!विद्यालय की प्रधानाचार्य दिव्या मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नन्हें,मुन्हें बच्चों को कच्ची माटी के लोदों की तरह गढ़ कर शिक्षक  दीपक का आकार देते हैं और फिर उसकी लौ से समाज व देश प्रकाश मान होता है!इस अवसर पर राजेन्द्र त्रिपाठी,शिवमोल सिंह,जगन्नाथ सिंह,मोनू,संजय तिवारी,रामनारायण,रामनरेश सिंह,अनिल मिश्रा,पप्पू सिंह अमित,अंकित सुनन्या,अंशुमान,रज्जनकान्त,
अंजनी,आनंद,आज्ञा,रक्षित,
चित्रांश,प्रिया,हर्षित,अनूप,राजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे!समारोह की अध्यक्षता रामगोपाल त्रिपाठी व संचालन अरविंद मिश्रा ने किया!