रायबरेली-एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,,,,,

रायबरेली-एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 18 शिकायती पत्र आये जिसमें एक शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व सीओ अशोक कुमार सिंह ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
पूरे तुला कोटरा बहादुरगंज गाँव निवासी अदभुत राम ने गाँव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया तो पट्टी रहस कैथवल निवासी विजय कुमार रास्ता बनवाने के सम्बंध में शिकायत की, पूरे लोधन निवासी श्यामा देवी ने पड़ोसी के विरुद्ध पुस्तैनी भूमि कब्जाने का प्रार्थना पत्र दिया तो पट्टी रहस कैथवल निवासी रामशंकर ने गाँव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ भूमि कब्जाने व मारपीट करने की शिकायत की, पूरे चौहान निवासी सुशीला देवी ने अतिक्रमण हटाने व अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया तो पूरे बाबा इटौरा बुजुर्ग निवासी धर्मराज ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ खेत की मिट्टी खोदकर बेचने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
इस मौके पर कोतवाल बालेंदु गौतम, अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।