रायबरेली - भाजपा नेता और दरोगा समेत 9 के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

रायबरेली - भाजपा नेता और दरोगा समेत 9 के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

युवक की पिटाई व एनकाउंटर के नाम पर रुपए लेने का मामला आया सामने

हरचंदपुर, रायबरेली- बछरावां भाजपा के मंडल अध्यक्ष और बछरावां कोतवाली में तैनात दरोगा समेत नौ लोगों के विरुद्ध हरचंदपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। दरोगा पर एनकाउंटर के नाम पर रुपए लेने, धमकी देने व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पिटाई करने का आरोप है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। मामले की विवेचना हरचंदपुर थाना प्रभारी हरिकेश सिंह को सौंपी गई है। थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी विश्वास उर्फ सौरभ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया की बीती 18 जून की रात वह घर पर सो रहे था, रात करीब 2:00 बजे कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही सभी लोगों मुझे पीटने लगे और मुझे अपने साथ ले जाने लगे, मेरी मां ने रोका तो कहा कि हम लोग बछरावां कोतवाली से आए हैं, दरोगा है। मेरे लिए ₹100000 का प्रबंध करो, नहीं तुम्हारे लड़के का एनकाउंटर कर देंगे। डरी हुई मेरी मां ने घर में रखे 45 हजार रुपए दे दिये। बाद में मुझे गाड़ी में बैठा कर बछरावां कोतवाली ले जाया गया। जहां दूसरे दिन 19 जून को सुबह दरोगा ने मुझे लॉकअप से निकाला, इस दौरान अन्य लोग भी आ गए, सभी ने मेरी फिर पिटाई कर दी, जिससे मैं बेहोश हो गया। पीड़ित का आरोप है कि उसे सात दिन तक बेवजह लॉकअप में रखा गया। उसने घटना की शिकायत संबंधित कोतवाली के अलावा पुलिस अफसरों से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस पर उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। इस मामले में हरचंदपुर थाना प्रभारी हरिकेश सिंह ने बताया कि बछरावां कोतवाली में तैनात दरोगा जितेश सिंह के अलावा विशुनपुर रोड निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष बछरावां प्रवेश वर्मा, नीमटीकर निवासी शिवकुमार और 5 से 6 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, बेवजह मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते जून माह में बछरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमटीकर गांव में भूमि विवाद के दौरान दरोगा के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस वजह से पीड़ित पक्ष में कोर्ट का सहारा लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।