सपा डेलिगेशन ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, राजेंद्र चौधरी बोले- भाजपा के इशारे पर पुलिस और प्रशासन फैला रहा आतंक

लखनऊ. घोसी उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। घोसी उपचुनाव सीट के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। समाजवादी पार्टी का आरोप है घोसी उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस और प्रशासन आतंक फैलाने का काम कर रही है। कोपांगज इंस्पेक्टर द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को बेवजह डराया धमकाया जा रहा है। भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रशासन हर हथकंडा अपना रहा है। सपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से कोपांगज इंस्पेक्टर अमित मिश्र को हटाने की मांग की है।



