रायबरेली-खोजनपुर में करोड़ों रुपए की बेशकीमती भूमि पर हो रहा कब्जा ,प्रशासन मौन

रायबरेली-खोजनपुर में करोड़ों रुपए की बेशकीमती भूमि पर हो रहा कब्जा ,प्रशासन मौन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - नगर से जुड़े गांव खोजनपुर में इस समय भूमि की लूट मची हुई है । गांव में करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन निर्माण और दुकानें बन रही है , जिम्मेदारों की आंखे बंद है । 
         नगर से बिल्कुल सटे हुए गांव खोजनपुर का काफी व्यवसायिक महत्व है । इस गांव में चकबंदी चल रही है । इसी गांव में तहसील मुख्यालय और आई टी आई कॉलेज है । जिसके कारण यहां की एक एक इंच जमीन खासी कीमत रखती है । इस समय इस गांव में जमीन की लुट मची है । गांव के गाटा संख्या 484 में कब्जा करके दुकानें बनाई जा रही है । करीब 15 दिन पहले लेखपाल ने काम बंद करवाया उसके बाद राजस्व विभाग से डीलिंग हो गई और अब रात दिन निर्माण कार्य चल रहा है । इस अंधेरगर्दी की शिकायत गांव के  नंदलाल ने की है , किंतु राजस्व अधिकारी कार्रवाई के नाम पर बहाने कर रहे हैं ।
     इसी तरह इसी गांव की अति बेस कीमती जमीन पर भवन बन गया है । लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से खोजनपुर चौराहा को जाने वाले मार्ग पर एक जमीन का क्रय करके ऊंचाहार का एक कपड़ा व्यवसाई ग्राम सभा की बंजर जमीन पर कब्जा कर रहा है । बैनामा की भूमि से जुड़ी काफी जगह बंजर दर्ज है । मामला तहसील अधिकारियों तक पहुंचा , उसके बाद जांच भी हुई , किंतु नतीजा शून्य निकला। हर भूमि पर सेटिंग से खेल जारी है । इस बारे में एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहां शिकायत आती है , उसकी जांच करके गुण दोष के आधार पर कार्रवाई होती है । दोनो प्रकरण में पुनः जांच कराई जाएगी ।