रायबरेली- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस नें पकड़ा दो वाहन चोर, एक बाइक बरामद,,,,

रायबरेली- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस नें पकड़ा दो वाहन चोर, एक बाइक बरामद,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

 उंचाहार-रायबरेली- कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। 
       एक दिन पूर्व बुधवार को  में आदेश कुमार नाम के व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल संख्या संख्या UP33AU0129 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनुज कुमार पूरे महारानी मजरे चिचौली व महेंद्र कुमार, निवासी चांदमऊ मजरे धर्मदासपुर थाना जगतपुर के रुप मे हुई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।