सुरक्षा कम करने से परिवार नहीं होगा अलग, अखिलेश में नेताजी को देखें लोग-शिवपाल यादव
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश में इस समय तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। मौनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में माहौल गर्म है। तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वार पलटवार का दौर जारी है। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाय यादव और अखिलेश यादव इस चुनाव को मिलकर लड़ रहे हैं तो वहीं नेता जी की विरासत मैनपुरी को बचाने के लिए जोरशोर से लगे हुए हैं। मैनपुरी उपचुनाव पर शिवपाल यादव का बयान सामने आया है। अपने इस बयान में शिवपाल यादव ने नेता जी के कामों की सराहना करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, नेताजी ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है, नेताजी की ही तर्ज पर हम लोग काम कर रहे। उन्होने कहा कि डिंपल यादव की मैनपुरी से बहुत बड़ी जीत होगी, अखिलेश को छोटे नेताजी के रूप में नवाजा, मैनपुरी-इटावा के लोग अखिलेश में नेताजी को देखें, अखिलेश यादव को भी नेता जी की तरह काम करना होगा। बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होने कहा कि परिवार एक हुआ है तो BJP की बड़ी हार होगी। सुरक्षा कम पर बोलते हुए उन्होन कहा कि सुरक्षा कम करने से परिवार अलग नहीं होगा, रिवरफ्रंट मामले में हमने पूरी ईमानदारी से काम किया है।
बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव एक मंच पर नजर आए। इस दौरान शिवपाल यादव ने बहू डिंपल की ऐतिहासिक जीत की अपील की। साथ ही मैनपुरी में जनसभा में शिवपाल यादव ने अखिलेश को छोटे नेताजी के खिताब से नवाजा। जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें। अखिलेश को जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारे। शिवपाल ने कहा मैं और अखिलेश एक हो गए हैं। पूरा परिवार एकजुट है।