रायबरेली-20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

रायबरेली-20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


 ऊंचाहार-रायबरेली-पुलिस ने महुआ से निर्मित कच्ची शराब बनाते समय दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है।
     पुलिस ने क्षेत्र के गांव चांदन का पुरवा में दबिश देकर गांव के राजेश रैदास को गिरफ्तार किया है ।उसके पास से पुलिस ने कच्ची शराब बनाने का उपकरण और कुछ रासायनिक सामग्री बरामद की है। उधर पुलिस ने क्षेत्र के गांव पूरे भवानी सिंह मजरे खरौली निवासी मिश्रीलाल प्रजापति के यहां भी दबिश देकर कच्ची शराब और कुछ उपकरण बरामद किया है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि दोनों लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।