मां के साथ सो रही थी युवती, रात को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद, थाने पहुंचे लड़की के घर वाले

मां के साथ सो रही थी युवती, रात को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद, थाने पहुंचे लड़की के घर वाले

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली में घर पर मां के साथ सो रही युवती के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अगले दिन घर वाले सीधे थाने पहुंच गए और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। वह युवक कोई और नहीं बल्कि मनचला था, जो युवती को एक तरफा प्यार करता था।

युवती उसकी हरकत के चलते कई दिनों से परेशान थी। युवती जहां भी जाती है युवक उसके पीछे-पीछे पहुंच जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की रात युवक ने हदें ही पार कर दीं। रात में अपनी मां के साथ सो रही प्रेमिका के साथ घर में घुसकर उसने छेड़छाड़ करने लगा। प्रतिवाद करने पर उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।

क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि बीती रात वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी रात करीब नौ बजे युवती के एक तरफा प्रेम में पगला युवक अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया कि तो उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां और भाई भी जाग गए। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट की। मामला बिगड़ता देख युवक अपने साथी के साथ भाग गया। युवती का कहना है कि युवक उससे एकतरफा प्रेम करता है और वह उससे जबरन शादी करना चाहता है। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।