रायबरेली- दो युवकों को दबंगों ने लात घुसों वा लोहे की रॉड से मारपीट कर किया घायल

रायबरेली- दो युवकों को दबंगों ने लात घुसों वा लोहे की रॉड से मारपीट कर किया घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- चौराहे पर फोन पर बात कर रहे दो दलित युवकों को दबंगों ने लात घुसों और लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
       सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाज़ार मजरे पकसरावां गाँव निवासी परमजीत पासी बुधवार की शाम बाईक से अपने भतीजे सचिन व इक अन्य साथी के साथ किसी काम से ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के उमरन बाजार आया था। परमजीत के भतीजे सचिन के अनुसार वह मोबाईल फोन पर अपने भाई से बात कर रहा था और उसे अपशब्द कह रहा था। आरोप है कि तभी तीन दबंग आए और उससे कहासुनी करने लगे परमजीत और सचिन के विरोध करने पर दबंगों ने जाति सूचक गालियां दी और लात और लोहे की रॉड से हमला कर दिया इस मारपीट में परमजीत और उसे भतीजे सचिन को चोटें आई हैं। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में बीच बचाव किया। जिसके बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है ।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।