रायबरेली-महिला आरक्षी का मानवीय चेहरा आया सामने

रायबरेली-महिला आरक्षी का मानवीय चेहरा आया सामने
रायबरेली-महिला आरक्षी का मानवीय चेहरा आया सामने

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-समाज में आय दिन होने वाले अपराध या फिर किसी भी घटना में जरा सी चूक होने पर पुलिस महकमा तुरंत सवालों के कठघरे में आ जाता है। हालांकि आज के इस आधुनिक युग में पुलिस के निंदनीय या प्रशंसनीय कार्य को सुर्खियां बनने में भी देर नहीं लगती। नागरिकों की सुरक्षा के मंतव्य से काम करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी गुड इमेज (अच्छी छवि) को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करती है। इसी कड़ी में कानपुर पुलिस का एक और सराहनीय कार्य जुड़ चुका है। दरअसल,रायबरेली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने फरियाद लेकर महिला हुई बेहोश तो चिंतित हुई पुलिस बेहोश महिला को महिला आरक्षीयो ने उठाया और किया उपचार कोतवाली नगर एसपी आफिस परिसर का है मामला इस बार का भी मामला कुछ ऐसा है कि जिसे पढ़ते ही आप रायबरेली पुलिस टीम को शाबाशी देने को विवश हो जाएंगे।