रायबरेली- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज NTPC में संविधान दिवस मनाया गया,,,,

रायबरेली- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज NTPC में  संविधान दिवस मनाया गया,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी में संविधान दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया ,जिसमें बच्चों, नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत किया गया ।संविधान की प्रस्तावना का निर्माण सोच समझकर  किया गया है। इसीलिए संविधान की प्रस्तावना को भारत की आत्मा भी कहा जाता है ।इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान के आचार्य  शैलेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि संविधान का उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता और पंथ निरपेक्षता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख शशि भूषण मणि तिवारी ने कहा कि हम सभी को अपने संविधान के अनुरूप कार्य करना चाहिए। वरिष्ठ आचार्य अमर सिंह ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चन्द पाण्डेय ने कहा कि हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों की पूर्ति संविधान के दायरे में रहकर ही की जानी चाहिए।