रायबरेली - स्लीपर बस मे ओवरलोडिंग पर यात्रियों का हंगामा

रायबरेली - स्लीपर बस मे ओवरलोडिंग पर यात्रियों का हंगामा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- अमन श्रीवास्तव 
मो०न०: 8115983620

सलोन, रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूची कस्बे में एक स्लीपर बस में अत्यधिक भीड़भाड़ को लेकर बड़ा बवाल हुआ। बस ऑपरेटरों द्वारा एक सीट पर सात-सात यात्रियों को बैठाने की कोशिश की गई, जिसका यात्रियों ने जमकर विरोध किया। बस में क्षमता से कहीं अधिक लगभग 138 सवारियां बैठाई गई थीं, जो सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन है। गुस्साए यात्रियों ने बस नहीं चलने देने और टिकट के पैसे वापस मांगने की जिद की। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए और जांच-पड़ताल शुरू की। यात्रियों का आरोप है कि बस स्टाफ अतिरिक्त कमाई के लिए जान जोखिम में डाल रहा था। इस घटना से लंबी दूरी की बस यात्रा में ओवरलोडिंग की समस्या फिर उजागर हुई है, जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है। पुलिस ने बस को रोका और आगे कार्यवाही की बात कही है।