रायबरेली-पांच लोगों को शहर में नौकरी दिलाने ले जा रहे युवकों अधर में छोड़कर भागा,,,?

रायबरेली-पांच लोगों को शहर में नौकरी दिलाने ले जा रहे युवकों अधर में छोड़कर भागा,,,?
रायबरेली-पांच लोगों को शहर में नौकरी दिलाने ले जा रहे युवकों अधर में छोड़कर भागा,,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -शहर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लोगों को अपने साथ ले जा रहा व्यक्ति रास्ते में सबसे किराया वसूल कर फरार हो गया है।आधे रास्ते से वापस लौटे पीड़ितों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
    कोतवाली क्षेत्र के गांव सवैया धनी निवासी राजेंद्र प्रसाद ने अपने पड़ोस के आजाद नगर गुलरिहा निवासी व्यक्ति पर जालसाजी का आरोप लगाया है ।

 उसका कहना है कि उसने शहर में नौकरी दिलाने के लिए पांच लोगों से कुल 21 सौ रुपए लिए और सभी को लेकर शहर जा रहा था । रास्ते में झांसी शहर में वह सभी से किराया वसूलकर भाग गया । जहां से सभी लोग वापस लौट आए । जब युवक से संपर्क किया गया तो वह धमकी दे रहा है । रविवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ितों ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि प्रकरण में दूसरे पक्ष को बुलाया गया है ।