रायबरेली-जिला पंचायत द्वारा खोजनपुर और ऊंचाहार देहात में बनेगा 35 लाख रुपए लागत से नाला

रायबरेली-जिला पंचायत द्वारा खोजनपुर और ऊंचाहार देहात में बनेगा 35 लाख रुपए लागत से नाला

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र के गांव खोजनपुर और ऊंचाहार देहात के गांव अमलीहा पुरवा के पास जल निकासी के लिए नल का निर्माण कराया जाएगा ।करीब 35 लख रुपए लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य का बुधवार को जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया है ।
         क्षेत्र के गांव खोजनपुर में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव के जगदीश प्रसाद सरोज के दरवाजे से गंदा नाला पुल तक करीब सात सौ मीटर पक्के नल का निर्माण कराया जाएगा। इस नाले में का निर्माण करीब 20 लख रुपए लागत से होगा ।इसके अलावा एनटीपीसी रोड स्थित सोमनाथ जायसवाल के घर से अमलिहा का पुरवा मोड़ तक करीब ढाई सौ मीटर लंबे पक्के नल का निर्माण जल निकासी के लिए किया जाएगा ।यह करीब 15 लख रुपए की लागत से निर्माण होगा। दोनों कार्यों का बुधवार को जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया। इस दौरान विशेष रूप से अनिल कुमार विश्वकर्मा ,दिनेश गौड़, राहुल अग्रहरि, सोमनाथ जायसवाल, विनोद कुमार अग्रहरी , राजेश कुमार मौर्य, शिवा प्रजापति, सुनील कुमार पाल ,मनोज सिंगर, जगतपाल सरोज , बादल सिंह , रामपाल,  विजय अग्रहरी ,संजय सिंह,  अवधेश पाल , राजकुमार सरोज,  राजेंद्र कश्यप ,आदर्श प्रजापति,  और अंशु कश्यप समेत कई लोग मौजूद थे।