रायबरेली-मदारीपुर ग्राम प्रधान ने करवाया मृत नीलगाय वंश का अंतिम संस्कार,,,,

रायबरेली-मदारीपुर ग्राम प्रधान ने करवाया मृत नीलगाय वंश का अंतिम संस्कार,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- विकास क्षेत्र के मदारीपुर गांव में नीलगाय वंश पागल होकर अज्ञात कारणों से मर गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान मनीष सिंह को दी ।
सूचना पर मौके पर मनीष सिंह ने पहुंचकर जेसीबी आदि कि व्यवस्था करवाते हुए मृत नीलगाय वंश का अंतिम संस्कार करवाते हुए उसे भूमि में दफन करवाया ।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते मृत नीलगाय वंश को दफन ना करवाया जाता तो संक्रामक गंभीर बीमारियों के फैलने का डर था ।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।