रायबरेली: अज्ञात मासूम बच्ची के शव मिलने का मामला

रायबरेली: अज्ञात मासूम बच्ची के शव मिलने का मामला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली: अज्ञात मासूम बच्ची के शव मिलने का मामला

शव की हुई शिनाख्त

26 अगस्त से लापता थी मृतका लक्ष्मी

डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव की रहने वाली थी मृतका

13 सितंबर को गुमसुदगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट

नहर के किनारे झाड़ियों में मिला था कल शव

5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा शव

हत्या कर शव फेके जाने की आशंका

मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही मृतका

पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी

भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर की पटरी के पास झाड़ियों में कल मिला था शव