रायबरेली में 13 साल से खंडहर बना भवन अब बनेगा रनिंग रूम,मिलेगी बड़ी राहत

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली जीआरपी थाना के पीछे बने एमएफसी कांप्लेक्स को रनिंग रूम बनाया जाएगा। इससे लोको पायलट व गार्ड को सहूलियत मिलेगी। करीब 13 वर्ष पहले बना ये भवन पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है
निरीक्षण पर आए मंडल रेल प्रबंधक ने इसे लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। उन्होंने पत्र जारी कर इस भवन में रनिंग रूम बनाए जाने का आदेश दिया है।
बता दें कि स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने के पीछे वर्ष 2013 में 65 लाख की लागत से बहुद्देशीय भवन बनाया गया था। इस भवन में कई दुकानें बनाई गई थी, जिनके जरिए रेलवे की आमदनी बढ़ाए जाने की योजना था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह भवन निर्माण के बाद से अब तक खाली पड़ा है।
26 जून को मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने भवन खाली पड़ा होने का कारण पूछा, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीआरएम ने नाराजगी जताई। वहीं दूसरी ओर डीआरएम से लोको लाबी के रनिंग रूम को लेकर मांग की गई, जिसपर डीआरएम ने इसी भवन में रनिंग रूम बनाए जाने का निर्देश जारी किया है।
डीआरएम के निर्देश पर चीफ क्रू कंट्रोलर, वाणिज्य निरीक्षक प्रभारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत आदि की टीम ने निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट भेजी है। चीफ क्रू कंट्रोलर गंभीर सिंह ने बताया कि स्टेशन पर 40 गार्ड व 160 लोको पायलट तैनात हैं, जिन्हें रनिंग रूम मिलने पर काफी सहूलियत मिलेगी।



