*कार्तिकेय श्रीवास्तव की अहम भूमिका से सेंट पीटर्स स्कूल ने लहराया परचम*

*कार्तिकेय श्रीवास्तव की अहम भूमिका से सेंट पीटर्स स्कूल ने लहराया परचम*

-:विज्ञापन:-

कोशिश जायसवाल (माइकल)

रायबरेली-रायबरेली शहर के सेंट पीटर्स स्कूल के 11 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज अझारा में यूपी स्टेट यूथ गेम्स स्टेट लेवल फुटबॉल टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की है। सेंट पीटर्स के खिलाड़ियों ने केंद्रीय विद्यालय की टीम को 1-0 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। इसी स्वर्ण पदक के साथ विद्यालय की विजेता टीम का नेशनल लेवल फुटबॉल टीम में चयन हो गया है। विद्यालय के फुटबॉल चैंपियनशिप  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीतने में अच्छी भूमिका निभाई है टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में कार्तिकेय श्रीवास्तव के साथ अंशुमान सिंह, निखिल सिंह, सूरज राय, निलेश सिंह, सार्थक गुप्ता, शिवांश कुमार, संकल्प चित्र वंशी, कृष आहूजा, एस चौधरी एवं वरुण कुकरेजा शामिल हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल ने विद्यालय की यूथ स्टेट लेवल पर विद्यालय टीम को नेशनल लेवल पर चयनित होने पर बधाई दी है।