रायबरेली- पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार,,,

रायबरेली- पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-घरेलू हिंसा से परेशान एक महिला अपनी बहन के यहां रह रही है। उसने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
     मामला क्षेत्र के गांव कमालपुर का है। गांव की रहने वाली कमला देवी का कहना है कि उसका पति आए दिन उसे परेशान करता है। उसके द्वारा की गई मेहनत मजदूरी का पैसा भी छीन लेता है। उसके पति ने उसको मारपीट करके घर से भगा दिया है। इस समय वह अपनी बहन के यहां रह रही है। इसके बावजूद लगातार फोन पर उसका पति उसे धमकी दे रहा है ।पति से परेशान होकर मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस से पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।