Raibareli-मुराई बाग चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Raibareli-मुराई बाग चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या

डलमऊ संवाददाता मुराई बाग चौराहे चारों ओर फैले अतिक्रमण के चलते भारी जामकी समस्या उत्पन्नहो रही थी। वही डलमऊ में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला 14 व 15 नवंबर को है। ऐसी स्थिति में मेले में दूर दराज से 8 से 10 लाख श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के लिए आते हैं। ऐसी स्थिति में चौराहे पर जाम की समस्या और भी भयानक रूप धारण कर सकती है। उससे पहले ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुधवार को तहसीलदार उमेश चन्द्र, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव,मुराई बाग चौकी प्रभारी राजकिशोर की मौजूदगी में मुराई बाग कस्बे के विभिन्न मार्गों पर दुकानदारों द्वारा बढ़-चढ़कर नाले के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया था इस वजह से भारी जामकी समस्या से लोग परेशान थे। अधिकारियों ने विभिन्न मार्गों का निरीक्षण कर दुकानदारों को अतिक्रमण स्वत: हटा लेने का अल्टीमेटम दिया है। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स  पर तैनात रही।