रायबरेली-दरवाजे पर दफन किए गए शव को कब्र से बाहर निकालकर बाग में दफन करने को लेकर किया प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-दरवाजे पर दफन किए गए शव को कब्र से बाहर निकालकर बाग में दफन करने को लेकर किया प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार रायबरेली। निगोहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से विवाहिता की मौत हो गई थी। ससुराल जिन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शव को पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोगों ने पति के दरवाजे ही दफन कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौप कब्र से शव निकलवा कर बाग में दफनाने की गुहार लगाई है।
      निगोहा गांव निवासी संतोष कुमार पटेल की पत्नी अंतिम पटेल की रविवार की सुबह कमरे में फांसी लगने की वजह से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार की शाम दो सौ से अधिक लोगों के साथ मायके पक्ष के लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद संतोष पटेल के दरवाजे ही कब्र खोदकर दफन कर दिया। मंगलवार को गांव की पार्वती, श्याम कली, गुलाब कली, बिट्टी, राजेश कुमार, विजय कुमार, गणेश लाल, बाबूलाल समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी करते हुए दरवाजे पर दफन किए गए शव को कब्र से बाहर निकाल बाग में दफन करने को प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही शव को दरवाजे से न हटाया गया तो बृहद रूप में आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पुलिस आख्या के बाद उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर शव को दरवाजे से बाहर बाग में दफनवाया जाएगा।