रायबरेली-सोशल मीडिया पर युवती के साथ युवक कर रहा अश्लीलता,,

रायबरेली-सोशल मीडिया पर युवती के साथ युवक कर रहा अश्लीलता,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

जीना किया दुश्वार , पीड़िता ने कोतवाली में की शिकायत

ऊंचाहार -रायबरेली - सोसल मीडिया पर क्षेत्र की एक युवती से संपर्क करके युवक ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है । युवक ने पहले उससे दोस्ती का प्रस्ताव किया , जब युवती ने इंकार किया तो उसका सोसल मीडिया एकाउंट हैक करके उसके परिजनों और रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया । पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
       क्षेत्र के गांव गगौली निवासी युवती का कहना है कि उसके सोसल मीडिया एकाउंट फेसबुक पर एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी । उसने मैसेंजर में उससे दोस्ती का प्रस्ताव किया । युवती ने उसका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया तो उसने युवती को अश्लील मैसेज और अश्लील वीडियो आदि भेजना शुरू कर दिया । यही नहीं युवक ने उसका सोसल मीडिया अकाउंट हैक करके उससे युवती के परिजनों और रिश्तेदारों को भी मैसेज करना शुरू कर दिया । जिससे युवती की काफी बदनामी हो रही है । परेशान होकर युवती मंगलवार को कोतवाली पहुंची और मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक नाका हिंडोला लखनऊ का बताया जाता है । मामले में कार्रवाई की जा रही है ।