Raibareli-विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

Raibareli-विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
Raibareli-विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली:माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के द्वारा आज दिनांक 09-11-2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर दुर्गा पब्लिक इण्टर कालेज देदौर, रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुपम शौर्य, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला


 विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्वान अधिवक्ता श्री रामकुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि विधि के समक्ष समता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। लीगल एड डिफेंस काउन्सिंल के विद्वान अधिवक्ता श्री जय सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि गरीबी के कारण कोई न्याय से वंचित न हो इसलिए नि:शुल्क विधिक सहायता का प्रावधान किया गया है। जेल में निरुद्ध बन्दियों के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल का गठन किया गया है। वरिष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा बताया गया कि सभी नागरिकों के लिए उचित, निष्पक्ष , न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाने की शुरुआत सर्वप्रथम 9 नवंबर 1995 को हुई थी, जिसका उद्देश्य है समाज के कमजोर वर्गों को निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान करना था। बताया गया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान का निर्माण कर पूरे देश को एक संविधान के सम्बन्ध में जोड़ा। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपस्थित बच्चों को बताया गया  अनुच्छेद 39ए निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर अनुपम शौर्य अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि यदि किसी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील स्तर तालुका विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर-15100 पर कॉल कर तत्काल सहायता व विधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित एल0एस0एम0एस0 पोर्टल पर प्रार्थनापत्र भेज कर आप अपनी समस्याओं का निदान कर सकते है। इसके दिनांक 14.12.2024 को जनपद रायबरेली में आयोजित होने वाली वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी प्रतिभागियो को नालसा थीम सान्ग ‘‘एक मूठ्ठी आसमा पर हक्क हमारा भी तो है‘‘ सुनाकर उन्हे जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर अपर जिला जज/सचिव द्वारा विधिक साक्षरता शिविर हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल सिस्टम के विद्धान अधिवक्तागण श्री जय सिंह यादव तथा योगेश चन्द्र व पैनल की विद्धान अधिवक्ता श्रीमती मीना कुमारी व पराविधिक स्वयंसेवकगण बृजपाल, लालता, नीरज कुमारी, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी व नागेन्द्र कुमार एवं उत्कृष्ट कार्य में सहयोग हेतु लीगल एड क्लीनिक कुण्डौली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्या प्रमिला वर्मा, प्रबन्धक रामाकृष्णा पब्लिक स्कूल जे0पी0 त्रिपाठी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान देवेश त्रिपाठी, अंग्रेजी प्रवक्ता आर0एस0 वर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक जय प्रकाश उपस्थित रहे। अमित चौधरी प्रबन्धक दुर्गा पब्लिक इण्टर कालेज द्वारा कार्यक्रम उपरांत सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।