Raibareट्रेनी आईएएस ने पराली न जलाने के लिए किसानों के साथ की जागरूकता बैठक

Raibareट्रेनी आईएएस ने पराली न जलाने के लिए किसानों के साथ की जागरूकता बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली-किसानों को धान की पराली ना जलाने के लिए प्रेरित करने के लिए ट्रेनी आईएएस अंकिता जैन ने बिशुनपुर ग्राम सभा के अंतर्गत किसानों के साथ बैठक कर उन्हें पराली ना जलाकर जैविक खाद बनाने की विधि की जानकारी दी है ।इस दौरान ट्रेनी आईएएस ने जैविक खाद के रूप में प्रयोग करने के लिए पराली में 200 लीटर पानी ,1 किलो गुड़, 1 किलो बेसन ,5 किलो गोबर एवं 5 लीटर गोमूत्र का मिश्रण बनाकर अगर खेतों में छिड़काव किया जाए तो पराली का प्रयोग जैविक खाद के रूप में होगा ।जिससे किसानों को खेतों की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ जाएगी ।उन्होंने कहा कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है। इसलिए पराली में आग का प्रयोग ना करते हुए जैविक खाद के रूप में प्रयोग करें ।इस दौरान उप जिला अधिकारी महाराजगंज धीरज श्रीवास्तव ,तहसीलदार अनिल पाठक, नायब तहसीलदार अंकुर यादव, खंड विकास अधिकारी शंकर सिंह ,क्षेत्रीय लेखपाल आलोक सिंह ,राजेश कुमार ,राजेंद्र कुमार ,संदीप सिंह, विकास कुशवाहा एवं ग्राम प्रधान अरुण चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।