प्रेमिका की हत्या कर चौकी पहुंचा शादीशुदा प्रेमी, बोला- मुझसे गलती हो गई; कमरे पर मिलने को बुलाया था
कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में बुधवार को शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने खुद ही फोन कर उसे कमरे पर बुलाया था। हत्या के बाद वह कमरे का ताला लगाकर नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुंचा और बोल कि उससे गलती हो गई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंची तो युवती का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि फतेहपुर सीकरी निवासी राहुल राजपूत कृष्णानगर बाजार में महिलाओं को मेंहदी लगाने का काम करता है। करीब तीन साल पहले कृष्णानगर में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करने वाली मोनिका (22) से उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दो माह पहले युवक ने प्रेमिका की कॉलोनी में ही एक कमरा किराए पर ले लिया। यहीं पर दोनों मिलते थे। बुधवार को सुबह आरोपी ने मोनिका को मिलने के लिए कमरे पर बुलाया था। सुबह 10 बजे दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली मोनिका दुकान न जाकर सीधे राहुल से मिलने कमरे पर पहुंच गई।
यहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शाम चार बजे के करीब युवक कमरे का ताला लगाकर सीधे कृष्णानगर चौकी पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका मोनिका की हत्या कर दी है और वह उसके बिना नहीं रह सकता है। यह सुनकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तत्काल जांच करने युवक के बताए पते पर पहुंचे। यहां कमरे के अंदर मोनिका का शव पड़ा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, साथ ही आरोपी से पूछताछ कर हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है। वहीं मोनिका के भाई नितिन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दुकान मालिक को भी फोन कर दी थी हत्या की जानकारी
कृष्णानगर में मोनिका जिस दुकान पर काम करती थी, उसके मालिक गौरव को भी आरोपी ने फोन कर उसकी हत्या की सूचना दी थी। साथ ही बताया था कि वह अब पुलिस के पास जा रहा है और कृष्णानगर चौकी के बाहर खड़ा है। सूचना मिलते ही गौरव ने मोनिका के भाई नितिन को इसकी जानकारी दी और सीधे चौकी पर पहुंच गए। यहां आरोपी मौजूद था और नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। गौरव ने बताया कि मोनिका के परिजन सुबह से ही उसे ढूंढ रहे थे। 11 बजे के करीब उसकी मां उसे ढूंढने आईं थीं, लेकिन वह दुकान पर नहीं थी। वहीं दोपहर 12 बजे के करीब भाई नितिन ने भी गौरव से उसके बारे में पूछा था। गौरव ने बताया मंगलवार को दुकान पर काम करने वाली एक लड़की से मोनिका ने तबीयत खराब होने की बात कहते हुए बुधवार को दुकान पर न आने की बात कही थी। इसी के चलते जब सुबह मोनिका दुकान पर नहीं आई तो गौरव को लगा शायद उसकी तबीयत ठीक नहीं होगी।
चाचा के साथ काम करता था आरोपी, एक बेटे का है पिता
सीओ सिटी ने बताया कि हत्यारोपी युवक पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप है। वह तीन साल से मथुरा में रह रहा था। मोनिका जिस दुकान पर काम करती थी, उसके बाहर ही बैठकर आरोपी का चाचा सुंदर महिलाओं को मेहंदी लगाने का काम करता था। उसी के पास आकर आरोपी भी मेहंदी लगाने का काम करने लगा था।


