रायबरेली-पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने गए युवक नीचे गिरकर दोनों हाथ टूटा

रायबरेली-पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने गए युवक नीचे गिरकर दोनों हाथ टूटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने गए युवक नीचे गिरकर दोनों हाथ टूट गए। परिजनों ने उसे ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। युवक की बहन ने गाँव की एक बुजुर्ग महिला को नमाजद करते हुए कोतवाली में शिकायत किया है। 
        मामला कोतवाली क्षेत्र के किसुनदासपुर गांव का है। गाँव निवासी रज्जे गुप्ता के माता पिता नहीं है। वह घर पर अकेले रहता है। आरोप है कि उसे गाँव की ही एक बुजुर्ग महिला जबरन पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने के लिए बुला के गई। रज्जे पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था तभी अचानक वह नीचे गिरकर गया जिससे उसके शरीर के ने हिस्सों समेत उसके दिनों हाथ टूट गए। परिजन ईलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से भी रेफर कर दिया। परिजनों उसे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया है। शनिवार को घायल रज्जे के की बहन मोनी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गाँव बुजुर्ग महिला के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले जांच कर घायल की मदद कराई जाएगी।