रायबरेली-महराजगंज खबर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की हुई मासिक बैठक

रायबरेली-महराजगंज खबर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की हुई मासिक बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

महराजगंज रायबरेली महराजगंज खबर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की हुई मासिक बैठक ।

रविवार को पुलिस चौकी मेन तिराहा के सामने स्थित महराजगंज खबर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा बैठक की गई जिसमें कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई । महराजगंज खबर प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष ने कहा सभी पत्रकार साथी निर्भीक होकर पत्रकारिता करें एवं जहां भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं उन मुद्दों को उठाया उठाया जाए और जहां पर जनता को समस्या है उन समस्याओं को भी अखबार और चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन तक जनता की आवाज बनकर पहुंचाया जाए यही पत्रकारिता है और यही पत्रकारों का धर्म है। इस मौके पर संरक्षक अनुज प्रताप सिंह संयोजक शिव कुमार सिंह सहसंयोजक राजकुमार सिंह महामंत्री स्वदेश कुमार मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग सोनी उपाध्यक्ष परविंद मौर्य मीडिया प्रभारी महमूद प्रचार मंत्री जुनैद कुरैशी विधिक सलाहकार इमानुल हक कोषाध्यक्ष बृजकिशोर यादव संगठन मंत्री संजय सिंह सह संगठन मंत्री विकास शुक्ला कार्यालय प्रभारी सोनी कुमारी प्रेस क्लब के सदस्य साहिल मुर्तुजा अंजनी कुमार अभय सिंह सहित महराजगंज  खबर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।