रायबरेली-दबंगों ने सेल्समैन के सिर पर बीयर की बोतल मारकर किया लहूलुहान,

रायबरेली-दबंगों ने सेल्समैन के सिर पर बीयर की बोतल मारकर किया लहूलुहान,
रायबरेली-दबंगों ने सेल्समैन के सिर पर बीयर की बोतल मारकर किया लहूलुहान,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-मनमुताबिक ब्रांड की बीयर केन न मिलने से नाराज दबंगों ने सेल्समैन के सिर पर बीयर की बोतल मारकर उसे लहूलुहान कर दिया, और आरोप है दुकान में रखे बीस हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये,स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहे के निकट भैंसासुर सवैया का है, जहां उन्नाव जनपद के बीघापुर निवासी शैलेंद्र कुमार बीयर की दुकान में सेल्समैन है,जो बुधवार की शाम दुकान पर था तभी बगल के गांव के तीन लोग आये और उससे किंगफिशर ब्रांड के बीयर के केन की मांग की, जब उसने दुकान में केन न होने की बात कही तो आरोप है कि उसके सिर में बोतल मारकर उसे घायल कर दिया और दुकान में रखे बीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गये, स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई थी।