रायबरेली-गोकना घाट में अब तक 115 मूर्तियां का हुआ विसर्जन,,,

रायबरेली-गोकना घाट में अब तक 115 मूर्तियां का हुआ  विसर्जन,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली आज दक्षिण वाहिनी मां गंगा ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर नवदुर्गा पूजा विसर्जन हुईं, वरिष्ठ पुरोहित व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के क्रम  में पहले दिन दिन पांच ग्राम मजरों के 23 तारीख को पांच मूर्तियां विसर्जित हुई 24 तारीख दिन मंगलवार को 77  ग्राम सभाओं की 77 मूर्तियां विसर्जित हुई ।उसके पश्चात आज 25 अक्टूबर  को 3:30 बजे तक 33 ग्राम सभाओं के 33अ मूर्तियां विसर्जित हुई जिसमें अब तक 115 मूर्तियां की चा चुकी है। माता रानी दुर्गा मैया के साथ में किसी ग्राम से पांच और किसी ग्राम से सात मूर्तियां साथ में आती हैंजिसमें माता दुर्गा के अलावा लक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय, सरस्वती, भैरव बाबा, बाबा भोलेनाथ  की मूर्तियां सभी ग्राम सभाओं से आई । लालचंद कौशल ऊंचाहार के साथ में सैकड़ो लोगों ने मूर्ति विसर्जन किया उमरान से भाभी सिंह व रणजीत सिंह रिंकू प्रधान जितेन सिंह प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां विसर्जित किया किशन दासपुर से सोनम सिंह के साथ में सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां भी सबमिट किया, बाबा प्रधान खुरामपुर के साथ सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां विसर्जित किया।केके सिंह एनटीपीसी के साथ सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां विसर्जन कियाउक्त अवसर पर सिद्धार्थ चौधरीउप जिलाधिकारी ऊंचाहार ,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सर्वेश यादव ,कोतवाल आदर्श कुमार सिंह.एस आई सचिन शर्मा,सहित तहसील प्रशासन पुलिस बल नव नाविक गोताखोर हुआ मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।